
नगर निगम कमिश्नर का पुतला दहन, विधायकों को सौंपा गया सार्वजनिक पत्र, देखे वीडियो





नगर निगम कमिश्नर का पुतला दहन, विधायकों को सौंपा गया सार्वजनिक पत्र, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर की बदहाल व्यवस्था और टूटी सड़कों, गंदगी व जाम की समस्या को लेकर आज बीकानेर की जागरूक जनता ने आक्रोश प्रकट किया। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही और निष्क्रियता के विरोध में आज शहरवासियों ने नगर निगम कमिश्नर का पुतला दहन किया।
जनता का कहना है कि पिछले एक वर्ष से बीकानेर शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बार-बार शिकायत और मीडिया में खबरें छपने के बावजूद निगम प्रशासन पूरी तरह असंवेदनशील बना हुआ है।
इस अवसर पर शहरवासियों ने बीकानेर के विधायकों की चुप्पी और उदासीन रवैये पर भी कड़ा सवाल उठाया। उन्होंने सार्वजनिक पत्र विधायकों के पोस्टरों को सौंपकर यह चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
जनता ने नारे लगाकर निगम और जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह सांखला आजम अली सुभाष स्वामी आनंद सिंह सोडा प्रफुल्ल हटीला यूनुस अली मुजाहिद हुसैन विष्णु पांडे विकास रावत विजय सिंह शेखावत बड़ी संख्या में शहर नागरिक शामिल हुए और सर्वसम्मति से तय किया कि अबकी बार बीकानेर की जनता चुप नहीं बैठेगी।

