
पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में असर, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट








जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में आज से असर शुरू हो जाएगा। प्रदेश के चार संभाग के 17 जिलों में आंधी और बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की सीमा को पार कर जैसेलमेर से होते हुए अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर पर मंडरा रहा रहा है। ऐसे में आज इन सभी संभागों में बारिश की बौछार के साथ कई जगहों पर मेघगर्जन और धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। अगले चार दिनों में यह जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी विस्तारित होगा। इससे पूरे प्रदेश में तीन से चार डिग्री तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार से एक बार फिर गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 23-24 मई को प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढो़तरी होगी। मई के अंतिम सप्ताह में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं, शनिवार को शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
