
खुलासा की खबर का असर/एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देश पर सटोरियों पर कार्यवाही, एक को पकड़ा, लाखों रुपये का हिसाब मिला






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में नयाशहर पुलिस ने छापा मारकर एक युवक को दबोचा है। जानकारी के अनुसार आईपीएल शुरु होते ही शहर में सटोरियों नेे अपने अपने ठिकाने बना लिये है जिसको खुलासा ने सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी शहर में कई ऐसे इलाके है जहां पर बड़े स्तर पर सट्टे की कार्यवाही होती है। इसके चलते पुलिस अधीक्षक व अति पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्रसिंह इन्दोलिया बीकानेर ने आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन बुकी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारिण पुलिस अधीक्षक नयाशहर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आईपीएल मैच किंग्स ईलेवन पंजाब वर्सेज राजस्थान रॉयल्स के मध्य चल रहे किक्रेट मैच में आशीष अग्रवाल पुत्र महादेव अग्रवाल मुक्ताप्रसाद को सट्टा करते दबोचा उसके पास पुलिस ने लाखों रुपये का हिसाब किताब बरामद किया है।


