खुलासा की खबर का असर: देर रात अचानक आईजी निकले शहर केे हालात जानने - Khulasa Online खुलासा की खबर का असर: देर रात अचानक आईजी निकले शहर केे हालात जानने - Khulasa Online

खुलासा की खबर का असर: देर रात अचानक आईजी निकले शहर केे हालात जानने

बीकानेर। रेंज आईजी ओमप्रकाश देर रात अचानक शहर की तंग गलियों में हालातों से रुबरु होने पहुचें। बुधवार रात्रि 12.30 बजे अचानक कोटगेट से लेकर बड़ा बाजार आचार्य का चौक मोहता का चौक सभी जगह पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर थे। क्योकि उनके मुखिया आईजी ओमप्रकाश शहर के हालातों से रुबरु होने निकले थे। सबसे पहले बड़ा बाजार रुके वहां पर तैनात जवानों से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली उसके पास आचार्य के चौक में रुके जहां पर पाटों पर शहर के वरिष्ठ जन बैठकर चर्चा कर रहे थे उनके पास रुके और उनसे पाटो का इतिहास के बारे में जानकारी ली तथा आपसी प्रेम भाव को बहुत अच्छा बताया। उसके बाद मोहता चौक पहुंचे वहां पर मौहल्ला विकास समिति ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा शहर में बढ़ते अपराध को लेकर उनको अवगत कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में नशे के कारण युवा पीढ़ी खराब हो रही है इस पर उन्होने कहा कि इस पर बड़े स्तर पर कार्य हो रहा है और धरपकड़ जारी है।आईजी के साथ सीओ सीटी दीपचंद व अन्य पुलिसकर्मी भी साथ मौजूद रहे।
आईजी के पहुंचने से पहले ही क्षेत्र पुलिस ने खुली दुकानों को बंद करवाया
जैसे ही क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों को जानकारी मिली कि आईजी बीकानेर शहर में घूम रहे है तो जब मोहता चौक पहुंचे तो पुलिस ने पहले ही देर रात खुली रहने वाली दुकानों को तुरंत बंद करवा दी तथा वहां पर बैठे लडक़ों को मौके से हटा दिया। दुकानदार ने भी पुलिस के जाते ही वापस दुकानों को खोलकर बैठ गये जिससे साफ जाहिर होता है कि दुकानदारों को पुलिस का डर नहीं है।
राजनैतिक संरक्षण के कारण नहीं कर सकते कार्यवाही
जब हमने एक अधिकारी से बात की कि आप शहर व शहर के बाहर जो चाय की दुकानें देर रात तक खुली रहती है और वहां पर ज्यादात्तर युवा पीढ़ी बैठ रहती है जानकारी ऐसी मिली है कि उनमें से ज्यादात्तर बदमाश प्रवत्ति के लोग है जो ब्याज व अन्य धंधे करते है और बाद में वसूली के दौरान झगड़ा करते नजर आते है आप इन दुकानों को समय पर बंद करवा दो तो उन्होंने बताया कि शहर में कार्यवाही करनी बड़ा मुशिकल काम है यह कार्यवाही करते ही राजनेताओं के फोन आने शुरु हो जाते है जिससे शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये और नशे व सट्टे का कारबार बढ़ा है। अगर राजनेताओं का हस्तेक्षेप नहीं रहे तो शहर को सुधारा जा सकता है।
यह रहे मौजूद
आईजी के शहर भ्रमण के दौरान श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर, वार्ड पार्षद प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी, पाषर्द किशोर आचार्य सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26