
खुलासा की खबर का असर: बीकानेर में दिलदहलाने वाली घटना को लेकर अब दर्ज हुई एफ़॰आई॰आर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में दिलदहलाने वाली घटना में ताज़ा अपडेट यह है की अब इस घटना को लेकर एफ़॰आई॰आर॰ दर्ज हुई है । एक तेज रफ्तार कार जो की जसवंत दूध भंडार में जा घुसी । इस दिलदहलाने वाली घटना को लेकर खुलासा ने “बीकानेर में ये कैसी ड्राईविंग ?, पुलिस ने क्यों दर्ज नहीं की एफ़॰आई॰आर, ऐसे तो बढ़ जाएगी सड़क दुर्घटनाएं व ओवर स्पीड वालों के हौंसले “ खबर प्रकाशित की । खबर के फ़्लेश होने के बाद अब एफ़॰आई॰आर॰ दर्ज हुई है । इस घटना को लेकर ओमप्रकाश पुत्र भैराराम ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर मानव जीवन को संकट पहुँचाने वाले विवेक पुत्र जुगल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है । पुलिस ने आई॰पी॰सी॰ की धारा 279, 336 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है ।
अब दे रहे हैं देख लेने की धमकी, एफआईआर दर्ज
उधर , घटना के बाद तिलकनगर निवासी 38 वर्षीय जयकिशन पुत्र धन्नाराम जाट पुलिस को बताया है कि 16 सितंबर की दोपहर हेमू सर्किल के पास एक दुर्घटना हुई थी। वहीं पर वह रामसा पान भंडार नाम से पान की दुकान चलाता है। परिवादी के अनुसार आरोपी की स्टोर्ट्स कार व स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। दोनों कार चालक झगड़ने लगे। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया। इस पर कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 में सवार करण चावला पुत्र रवि चावला व रुद्र झांव उर्फ विवेक पुत्र जुगल किशोर खत्री ने उसे देख लेने की धमकी दी। शिकायतकर्ता तिलकनगर निवासी 38 वर्षीय जयकिशन जाट ने पुलिस को बताया है कि 16 सितंबर की दोपहर हेमू सर्किल के पास एक दुर्घटना हुई थी। वहीं पर वह रामसा पान भंडार नाम से पान की दुकान चलाता है। परिवादी के अनुसार आरोपी की स्टोर्ट्स कार व स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। दोनों कार चालक झगड़ने लगे। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया। इस पर कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 में सवार करण चावला पुत्र रवि चावला व रुद्र झांव उर्फ विवेक पुत्र जुगल किशोर खत्री ने उसे देख लेने की धमकी दी। बाद में मारपीट की गई।


