बीकानेर में तूफान का असर : करीब आंधे की तेज बारिश ने खोली दावों की पौल, जर्जर मकान ढहा

बीकानेर में तूफान का असर : करीब आंधे की तेज बारिश ने खोली दावों की पौल, जर्जर मकान ढहा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में आज दोपहर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिला। जहां तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक लगातार बरसात हुई। इस बरसात ने तूफान से बचाव को लेकर यूआईटी, निगम व प्रशासन द्वारा की व्यवस्था की पौल खोलकर रखी। महज आंधे घंटे की बारिश में जगह-जगह पानी जमा हो गया। इस पानी के कारण कई हादसे हुए। दुपहिया वाहन चालक पानी में फंसे दिखे। नगर निगम की ओर से शहर के सभी नालों की सफाई हो जाने का दावा किया जा रहा, लेकिन आंधे घंटे की बारिश में नाले जाम नजर आए। यहां तक शहर के अंदरूनी क्षेत्र चायपट्टी में जर्जर अवस्था में एक मकान के आगे का हिस्सा गिर गया, गनीमत रही की इस समय यहां कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि बीकानेर में ऐसे अनेक जर्जर मकान है जो हादसे को न्यौता दे रहे है। प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्रवाई करने के बजाय लापरवाही से सब कुछ देख रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |