
बर्फबारी का असर, बीकानेर में सर्दी ने दी दस्तक, दिवाली तक बढ़ जाएगी सर्दी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। अब इसके तेवर भी तेज होने लगे हैं। यही कारण है कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर अभी से कुल्लू, नैनीताल, जम्मू, गंगटोक जैसे पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंड पड़ रही है। राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बा राज्य में सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण राजस्थान में तापमान गिर रहा है। आगे भी तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है। उत्तरी हवाओं के असर के कारण तापमान गिरा है। सबसे ज्यादा सीकर जिले में पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस गिरा, जिसके बाद रात में वहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया। बीकानेर संभाग के चूरू में तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.7 पर पहुंच गया । बीकानेर में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिवाली तक सर्दी बढऩे की संभावना है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग की माने तो उत्तरी भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके कारण वहां आने वाले दिनों में बर्फबारी होने का अनुमान है। इस बर्फबारी के बाद जब उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ आएगी, तब हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा। शेखावाटी एरिया सीकर, चूरू, झुंझुनूं, एनसीआर क्षेत्र भरतपुर, अलवर में तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। हालांकि राजस्थान में अगले 3-4 दिन मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी।


