राजस्थान में बिजली संकट का असर, बीकानेर में शाम को रहेगी बिजली बंद

राजस्थान में बिजली संकट का असर, बीकानेर में शाम को रहेगी बिजली बंद

बीकानेर। राजस्थान में सरकार का बिजली उत्पादन से लेकर खरीद और वितरण मैनेजमेंट पूरी तरह फेल होता दिख रहा है। बिजली उत्पादन में काम आने वाले कोयले की खरीदी समय पर नहीं हो पाई। इससे कोयले की कमी आ गई है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में घोषित और अघोषित बिजली कटौती शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने खुद भी माना है कि प्रदेश में बिजली संकट बढ़ा हुआ है। हालात ये हैं कि राजधानी में ही शुक्रवार को करीब 200 कॉलोनी और बस्तियों में 4 से 7 घंटे तक ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया यानी इस दौरान बिजली नहीं आएगी। दिन में 35 डिग्री से ऊपर के तापमान के बीच लोगों को गर्मी में ही समय निकालना पड़ेगा। जोधपुर डिस्कॉम क्षेत्र के अंतर्गत कई जिलों में कंपनी की ओर से बिजली कटौती लागू की गई है। इस तरह से शुक्रवार को प्रदेश में अलग अलग समय पर बिजली कटौती की जायेगी। इसमें बीकानेर में शाम 5 बजे से 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |