Gold Silver

खुलासा की खबर का असर, वीडीओ ने अवैध निर्माण कार्य करवाने से रोका

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पशु खेली पर अवैध निर्माण प्रकरण वार्ड नंबर 32। मौके पर पहुंचकर लूणकरणसर ग्राम विकास अधिकारी मनदीप सिंह ने पेंटर जुल्फिकार को निर्माण कार्य करवाने से रोका। इस मौके पर ग्राम सेवक ने पट्टा मांगा घर का लेकिन दिखाने में असमर्थता जाहिर की। अब देखते हैं ग्राम सेवक क्या कार्रवाई करते हैं आगे की।मौके पर पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह मनीर खान, जाफर वार्ड पंच शेरा राम दीनदयाल शिवकुमार वार्ड पंच ओम और वार्ड वासी गण मौजूद थे।

Join Whatsapp 26