खुलासा की खबर का असर:रविवार को खुलेंगे बाजार,नीट परीक्षा को देखते हुए आदेश

खुलासा की खबर का असर:रविवार को खुलेंगे बाजार,नीट परीक्षा को देखते हुए आदेश

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नीट की परीक्षा को देखते हुए रविवार को बीकानेर में बाजार खोलने के आदेश जारी हो गये है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने संवेदनशील दिखाते हुए नीट परीक्षार्थियों की समस्या को समझा ओर रविवार को भी खोलने की बात कही। बीकानेर में साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इसको लेकर आदेश जारी किए है । दरअसल पहले शनिवार शाम को 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घंटे के साप्ताहिक लॉकडाउन के आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए थे । अब कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को 8 बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी किए है।कोविड-19 के चलते बीकानेर सहित नोखा श्री डूंगरगढ़ एवं देशनोक पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त व्यापारिक व्यवसायिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि शनिवार शाम 8:00 बजे से सोमवार प्रात: 6:00 बजे तक बंद रखने के आदेश पूर्व में जारी किए गए थे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर एक आदेश जारी कर इन आदेशों की निर्धनता में रविवार को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने के लिए छूट प्रदान किए है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर ने द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि रविवार को बीकानेर जिला मुख्यालय सहित नोखा से डूंगरगढ़ और देशनोक में समस्त व्यापारिक व्यवसायिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान मॉल काढले दुकान सब्जी मंडी गाड़ी दुकाने भ्रमण ठेके आदि 13 सितंबर रविवार को साईं 8:00 बजे तक खुले रहेंगे आदेश पूर्व तक जारी रहेंगे शेष आदेश पूर्व की भांति रहेंगे।
खुलासा की खबर पर लिया संज्ञान
आपको बता दे कि नीट परीक्षार्थियों की पीड़ा को खुलासा ने खबर के जरिये जिला कलक्टर तक पहुंचा। जिसके बाद जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता दिखाई और तुरंत इसका फीडबैक लेकर रविवार को बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |