Gold Silver

खुलासा की खबर का असर : प्रशासन आया हरकत में, अवैध क्ले परिवहन करते दो ट्रक पकड़े

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार फिर खुलासा की खबर का असर हुआ है। प्रशासन हरकत में आया और अवैध क्ले परिवहन करते दो ट्रक पकड़े। उपखण्ड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर के नेतृत्व में प्रतिबंधित क्षेत्र में खदान पर क्ले का अवैध परिवहन करते दो ट्रकों को पकड़ कर  2 लाख 64 हजार राशि वसूली गई।  उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर ने बताया कि कोलायत क्षेत्र में अवैध वाल क्ले खनन की शिकायतें मिल रहीं थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को ग्राम गंगापुरा में फोरमैन विजिलेंस तीर्थराज तथा हल्का पटवारी जगदीश पंवार के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र की खदान पर अवैध रूप से वाल क्ले का परिवहन करते हुए दो ट्रकांे को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या पी.बी.05 वाई 5833 एवं पीबी 05 एबी 8433 जो कि नरेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मल्लानवाला खास जिला फिरोजपुर पंजाब के नाम रजिस्टर्ड है, को पकड़ा और उनसे मौके पर ही प्रतिवाहन एक लाख बत्तीस हजार की दर से कुल दो लाख चौसठ हजार रूपये की राशि वसूल की गई।

Join Whatsapp 26