बीकानेर में ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर : बीकानेर शहर व कोलायत में बारिश, कल तेज बारिश का अलर्ट

बीकानेर में ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर : बीकानेर शहर व कोलायत में बारिश, कल तेज बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एंट्री के साथ ही बीकानेर के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार दोपहर बीकानेर व कोलायत में बारिश हुई। आम लोगों को तूफान के समय घर में रहने की सलाह दी गई है, वहीं खुले में पड़े सामान को सुरक्षित स्थान पर रखने की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, बीकानेर में शुक्रवार को तेज बारिश और शनिवार को बहुत तेज बारिश की आशंका पूर्व में जताई जा चुकी है। शुक्रवार को कुछ खास बारिश नहीं होने के कारण राहत की सांस ली जा रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बीकानेर संभाग में 16 से 18 जून तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसमें सोलह व सत्रह को बीकानेर जिले में बारिश की आशंका है। फिलहाल जिस तरह से बादल बीकानेर में छाए हुए हैं, उससे बहुत तेज बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है। सुबह दस बजे मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में भी बीकानेर का जिक्र नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाडमेर, नागौर, जालौर, पाली, सिरोही व जोधपुर में तेज बारिश की आशंका जताई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |