
बिपरजॉय का असर,8 जिलों में हाई अलर्ट, तेज रफ्तार हवा-बारिश करेगी परेशान






जयपुर। अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही राजस्थान प्रशासन सतर्क हो गया है। साइक्लोन की इंटेंसिटी को देखते हुए सिरोही, बाड़मेर, जालोर समेत 8 से ज्यादा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी बारिश से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा असर 16-17 जून को देखने को मिलेगा।तूफान की आशंका को देखते हुए बाड़मेर में राहत-बचाव की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। जयपुर से भी अधिकारी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।तूफान की आशंका को देखते हुए बाड़मेर में राहत-बचाव की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। जयपुर से भी अधिकारी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।विशेषज्ञों के मुताबिक ये चक्रवात कल दोपहर या शाम के बाद गुजरात-पाकिस्तान के तटों से टकराएगा। गुजरात में धरातल पर टकराने के बाद ये कमजोर पड़ेगा। आगे बढ़ता हुआ राजस्थान में प्रवेश करेगा। हालांकि राजस्थान में आते-आते ये साइक्लोन लो-प्रेशर एरिया में तब्दील होगा। इसके कारण यहां 45 से 60्यरू प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलेगी।
बाड़मेर, जालोर में ज्यादा असरमौसम विशेषज्ञों के मुताबिक साइक्लोन ने जो थोड़ा-सा कर्व लिया है, उसके कारण इसकी दिशा अब पाकिस्तान की तरफ भी हो गई है। इस कारण कराची और गुजरात से लगते हिस्सों में इसका असर वहां ज्यादा होगा। यही कारण है कि अब राजस्थान के बाड़मेर, जालौर जिलों में 16 और 17 जून को भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। यहां जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 जून को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि इसी दिन बीकानेर, पाली और सिरोही जिलों के लिए येलो अलर्ट है।
17 जून को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर के अलावा सिरोही, पाली, नागौर और बीकानेर जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अलावा उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर और चूरू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


