ईसीबी से बाहर हुए 10 सफाई कर्मचारी

ईसीबी से बाहर हुए 10 सफाई कर्मचारी

शिव भादाणी
बीकानेर। ईसीबी में सफाई के काम में लगे करीब 10 कर्मचारियों को कॉलेज प्रशासन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जब सफाई कर्मचारी सुबह अपने काम के लिए कॉलेज पहुंचे जब हाजिर लगाने लगे तो उनको मना कर दिया कि आपकी हाजिर नहीं लगेगी। जब उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों तो प्रशासन ने कहा कि प्राचार्य ने हाजिर लगाने का मना किया है। इस बात लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है उनका कहना है कि प्राचार्य जयप्रकाश भांभू ने पहले अपने कार्यकाल में 150 व्यक्तियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन जब इस बात की जानकारी लेनी चाहिए तो सामने आए कि ये दस सफाई कर्मचारी समय पर कॉलेज नहीं आते है। इनकी शिकायतें भी आती है इसको ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
इनका कहना है
इन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ लंबे समय से शिकायते सामने आ रही थी। मेरे को पूरी जानकारी तो नहीं है। हो सकता है शिकायतों को लेकर ही इनको बाहर का रास्ता दिखाया है। प्राचार्य जयप्रकाया भांभू बाहर है उनके आने पर ही पता चलेगा की क्या करना है।
मनोज कुड़ी
कुल सचिव
ईसीबी

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |