एएनएम पर अभद्रता का आरोप




बीकानेर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राठोर मय दामोलाई की एएनएम माया गहलोत पर प्रसूता भंवरी का तीमारदार जेठाराम गोदारा ने अभद्रता का आरोप लगाया है। जेठाराम गोदारा ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि एएनएम माया गहलोत व उनके पति पीएचसी के पास ही अपना निजी अस्पताल चलाते है। इसी के चलते उन के साथ अभद्रता के साथ प्रसूता को बीकानेर रैफर कर दिया गया। जेठाराम ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




