डाईट करवाएगा शैक्षिक शोध,25 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

डाईट करवाएगा शैक्षिक शोध,25 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वृहद स्तर पर शैक्षिक शोध करवाने का निर्णय लिया है। प्राचार्य दयाशंकर अरडावतिया ने बताया कि उक्त शोध कार्य के लिये जिले में कार्यरत पीएचडी व एम एड योग्यताधारी तथा शैक्षिक अनुसंधान रखने वाले शिक्षक भाग ले सकते है। इच्छुक शिक्षक सुपाठय अक्षरों अथवा टंकण लिपि में अपना शोध शीर्षक मय आकल्प 25 अगस्त तक संस्थान के आईएफसीआई प्रभाग में व्यक्तिगत रूप से या डाईट की ईमेल आई डी पर भेज सकते है। उन्होंने बताया कि शोध शीर्षक के साथ सहमति पत्र मय नाम,पदस्थापन स्थान,योग्यता शोध अनुभव व मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख करें। शोध शीषकों का अनुमोदन कर चयनित शोधार्थियों को संस्थान की ओर से आगामी कार्यशाला में बुलाया जायेगा। वर्ष पर्यन्त की तीन कार्य गोष्ठियों के माध्यम से तैयार शोध पत्र को संस्थान की ओर से प्रकाशित कर आरएससीईआरटी उदयपुर को भिजवाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |