
शिक्षा मंत्रालय ने जारी की ग्रेडिंग, शिक्षा मंत्री का गृह जिला बीकानेर ने टॉप नहीं किया






बीकानेर. पीजीआई-डी शिक्षा मंत्रालय ने ग्रेडिंग जारी की है। जिसमें राजस्थान के तीन जिलों ने टॉप किया है। स्कूली शिक्षा में सुधारों को परखने के लिए सर्वे हुआ था। शैक्षणिक विकास में राजस्थान खरा उतरा। 2018-19 और 2019-20 की जिला परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी हुई। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इंडेक्स जारी किया है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान के तीन जिले स्कूली शिक्षा में सबसे आगे झुंझुनूं, जयपुर और सीकर ने टॉप किया। बीकानेर में शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के गृह जिला होने के बावजूद भी टॉप नहीं किया है। ऐसे में बीकानेर शिक्षा के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है। मजे की बात है कि बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा का निदेशालय भी बीकानेर में ही है। यहीं से शिक्षा विभाग के आदेश निकाले जाते है।


