Gold Silver

नई शिक्षा नीति से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 1 सितंबर 2020 को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के नई शिक्षा नीति 2020 से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। शिक्षा मंत्रालय ने पूरा एक दिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित सवाल-जवाब के लिए रखने का फैसला किया है।
हालांकि केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम की सूचना मंगलवार को दे दी थी लेकिन तब डेट का ऐलान नहीं किया गया था। डॉ. निशंक ने शनिवार को ट्वीट कर कार्यक्रम के समय की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, छात्रों! 1 सितंबर को मैं अपने ट्विटर पेज के जरिए नई शिक्षा नीति से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब दूंगा। तो आपको किस बात का इंतजार है? हैश टैग के साथ पूछें अपने सवाल। इससे पहले डॉ. निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, ‘प्रिय छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों! क्या आपके पास नई शिक्षा नीति से जुड़ा कोई प्रश्न है? अगर है तो आप वह प्रश्न हैश टैग प्तहृश्वक्क का इस्तेमाल कर मेरे साथ शेयर कर सकते हैं। मैं और मेरा मंत्रालय एनईपी को लेकर आपकी उलझनों को सुलझाने के लिए पूरा एक दिन समर्पित करेंगे। आपके प्रश्नों का इंतजार है।
अगर आप केंद्रीय शिक्षा मंत्री या शिक्षा मंत्रालय से नई शिक्षा नीति को लेकर कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हैश टैग का इस्तेमाल कर कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले माह केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी थी। करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मंजूरी मिलने के बाद से अब तक लगातार देश भर के शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, राजनेताओं, छात्रों, अभिभावकों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Join Whatsapp 26