Gold Silver

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने रावण से की डोटासरा की तुलना, बोले- वो कभी भी जेल जा सकते हैं

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच सियासी घमासान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को शिक्षा मंत्री दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा कि डोटासरा को रात में भी मेरे सपने डराते हैं। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी को बीजेपी रूपी लंका में आग लगाने को लेकर बयान दिया था। जिसपर बुधवार को जयपुर में शिक्षण संकुल में मीडिया से बातचीत के दौरान पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि रावणों को सभी जगह लंका ही दिखाई देती है। कांग्रेसी लोकसभा चुनाव में चार-पांच सीट क्या जीत गए। उनमें अहंकार आ गया है। अहंकारी रावण भी था। दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से उन पर दिए जाने वाले बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो जिससे डरता है। उसे सपने में भी याद आता है। डोटासरा डरे हुए हैं। क्योंकि वो कभी भी जेल जा सकते हैं। वो ये लिखकर दे दें कि वो डरते नहीं है। तो दूसरे दिन ही जांच की कॉपी रख देंगे।

Join Whatsapp 26