
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला के गृह जिले में दो महीने बाद भी नहीं हो रही पढ़ाई






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन स्कूल्स में तालेबंदी हो चुकी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूल्स में विरोध हो रहा है। यहां से लेक्चरर व टीचर्स के ट्रांसफर शहरी क्षेत्रों में हो गए, उनकी जगह जिनको लगाया गया, वो अब तक आए नहीं है। नतीजतन दो महीने बाद भी पढ़ाई नहीं हो रही है।
मजे की बात है कि इनमें अधिकांश संशोधन खुद शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले में किए गए हैं, जबकि इक्का दुक्का अन्य जिलों के हैं।


