
शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला ने दी हरी झंडी, जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलम्बित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रीट भर्ती परीक्षा मामले में जयपुर शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है। शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला ने निलम्बित फाइल को हरी झंडी है। बता दें कि एसओजी जांच में जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही सामने आई थी।
REET का लेवल-2 एग्जाम रद्द
REET पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी। इस साल रीट लेवल-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी, इन्हें कोई दूसरी परीक्षा नहीं देनी होगी। अब रीट में 62 हजार भर्तियां होंगी। लेवल-2 की जो परीक्षा निरस्त हुई है, वह अगस्त तक होने की संभावना है।


