
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले का रिजल्ट कमजोर






राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन की दसवीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया। बेटों के मुकाबले बेटियों ने बाजी मारी। इस बार के रिजल्ट / दसवीं क्लास में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले का रिजल्ट काफी फिसड्डी रहा है। साल 2015 के बाद से अब तक के रिजल्ट का एनालिसिस करें तो परिणाम ठीक रहा है लेकिन इस बार के परिणाम पर नजर डाले तो प्रदेश में सोलहवें नंबर पर बीकानेर है। पंद्रह जिले बीकानेर से बेहतर परिणाम देने वाले साबित हुए। सत्रह परसेंट स्टूडेंट्स फेल हो गए। जिले से करीब चालीस हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। बीकानेर का रिजल्ट इस बार 82.68 परसेंट रहा है। ऐसे में 17.32 परसेंट स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं। पिछले आठ सालों के रिजल्ट का एनालिसिस करें तो पहले से रिजल्ट बेहतर है लेकिन इस बार भी 82.68 परसेंट रहा है। करीब सात हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम देने के बाद भी पास नहीं हो पाए हैं।


