
शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला बोले- आत्महत्या से नहीं निकलेगा हल, स्कूल संचालक हॉस्पीटल में भर्ती






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार को स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों ने अभी लंबित मांगों को लेकर शिक्षामंत्री बीडी कल्ला के घर का घेराव किया। इस दौरान जब शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के लिए मना कर दिया। स्कूल शिक्षा संघ परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आत्मदाह की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
आत्महत्या से नहीं निकलेगा हल
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों की जो भी जायज मांगे हैं। उन्हें पूरा किया जाएगा। इस तरह से आत्महत्या की कोशिश करना पूरी तरह गलत है। आत्महत्या से किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकलता। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से मैंने 50 से ज्यादा लोगों से एक साथ मिलने से मना कर दिया। मैंने स्कूल संचालकों के 2 प्रतिनिधिमंडल को बुलाया था। उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। वहीं, इसके बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अनिल शर्मा से फोन पर बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उन्हें एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया।


