
शिक्षा मंत्री डोटासरा कल आएंगे बीकानेर, इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर का करेंगे शुभारंभ





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को दोपहर 12.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।प्रभारी मंत्री मार्च इमेजिंग एण्ड डाइग्नोटिक सेन्टर के उद्घाटन कार्यक्रम और मास्क वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 1.30 और 2.30 बजे शहर के दो स्थानों पर आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में तथा अपरान्ह 3.30 बजे रविन्द्र रंगमंच में कोरोना जागरूकता जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 5.30 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मार्च इमेजिंग एण्ड डाइग्नोटिक सेन्टर का शुभारंभ कल
सादुलगंज स्थित पॉलिटेक्रिक कॉलेज के सामने मार्च इमेजिंग एण्ड डाइग्नोटिक सेन्टर का शुभारंभ कल होगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा शिरकत करेंगे। साथ ही मंत्री बी.डी.कल्ला, भंवरसिंह भाटी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया व एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शैतानसिंह राठौड़ अतिथि के तौर पर शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

