Gold Silver

बाधाओं को हराने में शिक्षा ही सक्षम:पारीक

चूरू। राजकीय माध्यमिक विद्यालय नोहडिया बीदासर गांव में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की तरफ से ओर बीकाजी के सहयोग से कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को स्वेटर व नमकीन वितरित किए गए। संस्था प्रधान विजेंद्र मीणा ने कहा शिक्षा सफल लोगों को आकार देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा हमे एक सफल जीवन जीने मे सक्षम बनाती है हमारी बुध्दि कौशल ज्ञान बड़ाती है और जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाती है। मुख्य अतिथि रमेश पारीक ने कहा शिक्षा जीवन की सबसे शक्तिशाली चीजों मे से एक है शिक्षा न केवल सिखाती है, बल्कि यह एक व्यक्ति को बहुत समझदार और बेहतर इंसान बनाने मे मदद करती है। शिक्षा वह मंच है जो सभी बाधाओं को हराने की समता रखती है। कार्यक्रम में अखारम जाखड़ ,भंवरलाल ढाका, वेदाराम, अनाराम,नेमाराम, हरिराम, किशन, श्रीचंद, गोविंद, हनुमान सिंह, धासीराम, जगदीश, महेंद्र, रामनारायण, रामकरण, रामकुमार, दातार सिंह, मुरलीधर व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26