
प्रतियोगिता में शिक्षा हाई स्कूल के विद्यार्थी रहे विजेता



खुलासा न्यूज बीकानेर। रविवार को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन : एक वैकल्पिक व्यवस्था विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। प्रतियोगिता शिक्षा हाई स्कूल के कक्षा 8-10 व 11-12 वर्ग के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। शाला की एकेडमिक कॉर्डिनेटर विभा परिहार ने बताया कि कक्षा 11-12 के वर्ग से प्रथम स्थान गोविन्द छींपा, दूसरा स्थान सूर्या गुप्ता तथा तीसरे स्थान पर प्रेरणा भूरा रहीं। कक्षा आठवीं-नवमी वर्ग से प्रथम स्थान कार्तिक सिक्का, दूसरे स्थान पर रिद्धिमा शर्मा तथा तीसरे स्थान पर महिमा चौधरी रहीं। शाला प्राचार्य सीमा वालिया ने बताया कि विजेताओं को अनुसंधान केन्द्र निदेशक आर्तबन्धु साहू, डॉ. समर कुमार, डॉ. सुमन्त व्यास द्वारा पुरस्कृत किया गया। शाला चैयरमेन रोचक गुप्ता ने विद्यार्थियों को सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

