
शिक्षा हाई स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित,देखे लिस्ट






बीकानेर। लॉकडाउन के चलते घर में बैठे बच्चों को उनकी प्रतिभा को निहारने के लिये शिक्षा हाई स्कूल की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके परिणाम मंगलवार को जारी किये गये। स्कूल की प्राचार्य सीमा वालिया ने बताया कि 5 से 9 आयु वर्ग के लिये कोरोना संक्रमण के दौरान वायु प्रदूषण के घटते प्रभाव विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में नेहा जैन प्रथम,दक्ष सर्वटा द्वितीय,गौरी राठौड व ईशान अग्रवाल,चर्तुथ तक्षवीर नैण व पांचवे स्थान पर आशीष कुमार रहे। इसी तरह 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लिये कोरोना से बचने के उपाय के लिये आयोजित प्रतियोगिता में रौनक शर्मा प्रथम,वंशिका जोशी द्वितीय,निखिल अग्रवाल तृतीय,काव्या अग्रवाल चर्तुथ व कनिष्का पंवार पांचवे स्थान पर रही। 14 से 18 वर्ग के आयु वाले के लिये लॉकडाउन के चलते सामाजिक जीवन पर पड़े प्रभाव तीन ग्रुपों में आयोजित प्रतियोगिता में उज्ज्वल अरोड़ा,दिव्यांशी उतरेजा,मिथाली प्रजापत,लावण्या सक्सेना,मोनिका डेलू ने क्रमश पहले पांच स्थान हासिल किये है। वालिया ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में गिफ्ट हेम्पर के साथ स्कूल में प्रवेश पर सौ प्रतिशत प्रवेश शुल्क माफ,द्वितीय पुरस्कार को गिफ्ट व प्रवेश शुल्क में 75 प्रतिशत की छूट,तीसरा,चौथा व पांचवे विजेता को गिफ्ट हेम्पर के अलावा स्कूल में प्रवेश पर क्रमश: 50,30,10 प्रतिशत प्रवेश शुल्क माफ की जाएगी।


