Gold Silver

डेपुटेशन रद्द करने का शिक्षा विभाग का आदेश, कई टीचर और कर्मचारी रिलीव होंगे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। शिक्षा विभाग में डेपुटेशन पर काम कर रहे टीचर्स को कार्यमुक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीकानेर संभाग के संयुक्त निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को डेपुटेशन पर चल रहे टीचर्स को तुरंत कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। महीनों से गांवों के बजाय शहर में नौकरी कर रहे टीचर्स में खलबली मच गई है। इससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है। बीकानेर संभाग के संयुक्त निदेशक राजकुमार शर्मा ने एक आदेश जारी करके बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और अनूपगढ़ जिले के सभी सरकारी स्कूलों में डेपुटेशन में बड़ी संख्या में टीचर्स हैं। इन टीचर्स को कांग्रेस सरकार ने विभिन्न कारणों से डेपुटेशन पर भेजा था। बीकानेर जिले के शहरी स्कूलों में भी बड़ी संख्या में टीचर्स को डेपुटेशन पर रखा हुआ है। संयुक्त निदेशक ने अब इन स्कूलों में कार्य व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था के नाम पर डेपुटेशन पर चल रहे टीचर्स और कर्मचारियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26