
बोर्ड एग्जाम में कम रिजल्ट देने वालों पर कार्रवाई करेगा शिक्षा विभाग, चार सौ लेक्चरर और प्रिंसिपल को नोटिस






खुलासा न्यूज बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं में तय मानदंडों से कम रिजल्ट्स देने वाले राज्य के चार सौ से ज्यादा लेक्चरर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन लेक्चरर को जवाब देना होगा कि उनका रिजल्ट कम क्यों रहा है? जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर शिक्षा विभाग इन लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकता है। दरअसल, शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं को निर्देश है कि 12वीं क्लास में प्रत्येक विषय का रिजल्ट कम से कम सत्तर प्रतिशत रहना चाहिए। अगर किसी स्कूल में व्याख्याताओं का रिजल्ट सत्तर प्रतिशत से कम आता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी इन व्याख्याताओं को पहले कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है और जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिन वरिष्ठ अध्यापकों का रिजल्ट दसवीं क्लास में साठ प्रतिशत से कम रहता है, उनको भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुछ स्कूल वाइस प्रिंसिपल को भी नोटिस दिया गया है।


