शिक्षा विभाग ने RPSC को भेजा प्रपोजल, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

शिक्षा विभाग ने RPSC को भेजा प्रपोजल, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य के सरकारी स्कूल्स में लाइब्रेरियन के पद भरने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के करीब 450 पदों से ज्यादा पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को पत्र भेज दिया है, जहां से भर्ती के लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी होगा। इससे पहले ग्रेड सेकेंड के 9 हजार 760 पदों पर भर्ती के लिए प्रपोजल भेजा जा चुका है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) और नॉन टीएसपी एरिया में सीधी भर्ती का प्रपोजल भेजा है। इसमें टीएसपी के साठ से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी, जबकि नॉन टीएसपी के करीब चार सौ पदों पर भर्ती हो रही है। इन पदों पर भी नियमों के तहत आरक्षण होगा। ऐसे में सामान्य के लिए करीब 200 पद रहेंगे। शेष पदों पर आरक्षण रहेगा। सभी जिलों में लाइब्रेरियन तैनात किए जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |