स्कूलों में छुट्टी के लिए शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव, बढ़ाई जा सकती है छुट्टियां

स्कूलों में छुट्टी के लिए शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव, बढ़ाई जा सकती है छुट्टियां

बीकानेर। बीकानेर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नौ जनवरी तक छुट्टी करने का आदेश कलेक्टर शुक्रवार देररात तक जारी कर सकते हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने एक प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेज दिया है। जयपुर में जहां 15 जनवरी तक छुट्टियां हो रही है, वहीं बीकानेर में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम होने के बावजूद 9 जनवरी का प्रस्ताव हैं। कलेक्टर अपने विवेक से इन तारीखों में बदलाव कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से सर्दी का असर देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में क्लास नर्सरी से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को राहत देने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया है। नौंवी से बारहवीं के स्टूडेंट्स को नियमित रूप से स्कूल जाना होगा। इन स्टूडेंट्स में दसवीं व बारहवीं के स्टूडेंट्स के बोर्ड एग्जाम होने हैं। ऐसे में इनकी छुट्टियां नहीं की जा रही है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छुट्टियां तय करने का अधिकार कलेक्टर को दिया है लेकिन कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के आधार पर ही छुट्टियां करते हैं। ऐसे में आज प्रस्ताव कलेक्टर के पास पहुंच गए हैं। ऐसे में शुक्रवार को आदेश जारी हो सकते है। दरअसल, शनिवार से ही स्कूल वापस शुरू होने वाले हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |