Gold Silver

शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए जारी किया वार्षिक कैलेंडर, जानें कब-कब होंगे अवकाश

खुलासा न्यूज बीकानेर। शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूल के लिए सेशन 2024-25 के लिए ईयर कैलेंडर जारी कर दिया है। साल के 365 दिनों में स्कूल महज 213 दिन ही संचालित होंगे, जबकि 152 दिन स्कूलों में अलग-अलग कारणों से अवकाश रहेगा। इसमें रविवार का अवकाश भी शामिल है। प्रदेशभर में एक जुलाई से स्कूल का सेशन शुरू हो गया, लेकिन इसके बाद अब 28 जुलाई को कैलेंडर जारी किया गया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार इस बार मध्यावधि अवकाश यानी दीपावली के अवकाश 27 अक्टूबर से शुरू होंगे और 7 नवम्बर तक रहेंगे। इसी तरह सर्दियों की छुट्टियां हर बार की तरह 25 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी और 5 जनवरी तक रहेगी। स्कूलों में फर्स्ट टेस्ट 21 अगस्त से 23 अगस्त तक होंगे। वहीं सेकेंड टेस्ट 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होंगे। इस बार हाफ इयरली एग्जाम 12 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित होंगे। फाइनल एग्जाम 24 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होंगे। रिजल्ट 16 मई को घोषित होगा। साथ ही हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को ‘नो बेग डे’ घोषित किया है। इस दिन स्कूलों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित होगी, जिसमें बच्चों को स्टेज पर आने का अवसर दिया जाएगा। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को घोषित होगा, वहीं राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को घोषित होगा। इन चार दिनों में सरकारी स्कूल में अवकाश रहेगा।

Join Whatsapp 26