शिक्षा विभाग ने सेटअप परिवर्तन के आदेश किये स्थगित, शिक्षकों ने व्यक्त किया हर्ष, संगठनों ने माना आभार - Khulasa Online शिक्षा विभाग ने सेटअप परिवर्तन के आदेश किये स्थगित, शिक्षकों ने व्यक्त किया हर्ष, संगठनों ने माना आभार - Khulasa Online

शिक्षा विभाग ने सेटअप परिवर्तन के आदेश किये स्थगित, शिक्षकों ने व्यक्त किया हर्ष, संगठनों ने माना आभार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको का सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 )व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग को लेकर पिछले काफी समय से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय , शिक्षक संघ, शेखावत, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ , शिक्षक संघ भगतसिंह,प्रगतिशील शिक्षक संघ संघर्षरत थे।

संगठन प्रतिनिधियों की ओर से नियम 6(3) व 6 डी नहीं कर रोक लगाने, पहले शिक्षको के तबादले करने, और 3 वर्ष से बकाया चल रही समस्त वर्ग की डीपीसी कर शिक्षको को पदोन्नति देने की मांग की।

शिक्षक नेताओ ने बताया कि शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार,शिक्षा निदेशक से तीन बार प्रमुख शिक्षक संगठनों ने वार्ता कर शिक्षको की न्यायोचित मांग का हल निकालने हेतु बात रखी थी जिसके बाद रविवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सेटअप परिवर्तन करने के नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित करने के आदेश जारी किए है।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय से प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य, शेखावत से प्रदेशमंत्री श्रवण पुरोहित, शिक्षक संघ भगतसिंह से सरक्षक किशोर पुरोहित, प्रगतिशील से महामंत्री यतीश वर्मा,प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ महामंत्री महेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक का आभार व्यक्त करते हुए नियमो में आवश्यक संशोधन का आग्रह भी किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26