Gold Silver

शिक्षा विभाग महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलों को बदलकर हिंदी माध्यम करने की तैयारी

जयपुर। शिक्षा विभाग महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बदलकर हिंदी माध्यम करने की तैयारी कर रहा है। एक परफॉर्मा भेजकर राय भी मांगी है। लेकिन स्थिति यह है कि कई स्कूलों में प्रवेश के लिए एक सीट पर 16 से 34 बच्चे दावेदार हैं। अभिभावकों को बच्चों के प्रवेश के लिए सिफारिश, जुगाड़ लगवानी पड़ रही है। प्रदेश में कुल 3737 अंग्रेजी मीडियम स्कूल हैं, 1463 प्रक्रियाधीन हैं। इनमें खासकर शहरी क्षेत्र के एक चौथाई स्कूलों में प्रवेश के लिए मारामारी है।
सीएम भजनलाल शर्मा की सांगानेर विधानसभा के मानसरोवर स्थित स्कूल में ही एडमिशन के लिए प्रति सीट 34 बच्चों में मुकाबला है। यहां 54 सीटें है और आवेदन 1880 आए हुए हैं। ऐसे ही गांधीनगर स्थित स्कूल में 55 सीटों पर 220 आवेदन आ चुके हैं।दो दिन में अन्य 100 आने की उम्मीद है। इसी स्कूल में आईएएस रवींद्र गोस्वामी ने दो साल पहले बेटी का एडमिशन कराया था। हालांकि सभी अंग्रेजी स्कूलों में ऐसा नहीं है। जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा नहीं है, अन्यथा सरकार ने टीचर जैसी बेसिक सुविधाएं नहीं दी हैं, उन स्कूलों में पूरी सीटें तक नहीं भर पा रही हैं। सवाल यह भी है कि अंग्रेजी स्कूलों का रिव्यू अब क्यों हो रहा है, जब नए सत्र की करीब 3.50 करोड़ किताबें छप चुकी हैं। इनमें 40 लाख अंग्रेजी स्कूलों की हैं। किताबों का वितरण तक शुरू हो चुका है। ने प्रवेश प्रक्रिया के बीच कई स्कूलों की हकीकत जानी।
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूलों को फिर से हिंदी माध्यम में बदलने के प्रस्ताव मांगे हैं। विभाग ने अधिकारियों से इन स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर, पढ़ाई के वर्तमान और पूर्व के स्तर का ब्यौरा मांगा है। इन्हें फिर से हिंदी माध्यम करने या अंग्रेजी माध्यम में ही चलाने संबंधी प्रमाण-पत्र भी मांगा है।
समीक्षा के बाद इस मॉडल का भविष्य तय होगा। चूंकि सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रदेश के बच्चों के लिए हैं, इसलिए छात्रों-अभिभावकों के सुझाव सबसे ज्यादा जरूरी हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्यों नहीं होने चाहिए? इससे जुड़े सवालों पर भास्कर पाठकों से सुझाव आमंत्रित कर रहा है। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर या 91900 00093 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर आपके सुझाव दें।

Join Whatsapp 26