
बीकानेर / शिक्षा विभाग ने बढ़ाए पद, बेरोज़गारों को दिया अवसर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षक भर्ती के बाद प्रदेश के आठ जिलों में टीचर्स के लेवल वन के लगभग सभी पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों को देखते हुए विज्ञापित पदों में भी बढ़ोतरी कर दी है। विभाग का दावा है कि नई भर्ती संपन्न होने के साथ ही राज्य के अधिकांश जिलों में टीचर्स के लेवल वन के लगभग सभी पद भर जाएंगे। अनुसूचित क्षेत्र के आठ जिलों के लिए नए सिरे से भर्ती पदों की संख्या तय की गई है।


