
बीकानेर: अब डॉक्टर बन शिक्षक करेंगे 82 लाख बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, पढ़े पूरी खबर






बीकानेर: अब डॉक्टर बन शिक्षक करेंगे 82 लाख बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, पढ़े पूरी खबर
बीकानेर। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से बारहवीं तक के करीब 82 लाख छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के सर्वे में शिक्षक 67 बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर यह तय करेंगे कि विद्यार्थी को किस तरह की स्वास्थ्य जांच तथा उपचार की जरूरत है। संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे कक्षावार प्रभारी नियुक्त कर शाला दर्पण पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड करें। साथ ही कक्षा 6 से 12 तक छात्राओं के सर्वे में बिंदु संया 9 से 67 तक की जानकारी महिला शिक्षक ही लें, इसे सुनिश्चित किया जाए। सर्वे के दौरान अगर कोई छात्र-छात्रा स्कूल नहीं आता है, तो संबंधित शिक्षक या शिक्षिका विद्यार्थी के घर जाकर इन बिंदुओं की जानकारी लेकर सर्वे कार्य पूरा करेंगे। नामित शिक्षक को शाला स्वास्थ्य परीक्षण सर्वे के लिए शाला दर्पण पोर्टल से डिजिटल प्रवेशोत्सव एप डाउनलोड करना होगा। संबंधित शिक्षक स्टाफ आई डी, मोबाइल नंबर तथा नाम से इस ऐप पर लॉगिन करेंगे। उसके बाद स्वास्थ्य आइकन पर क्लिक करना होगा, जिस पर उन्हें आवंटित कक्षा के छात्र-छात्राओं की सूची प्रदर्शित होगी। नीले रंग में प्रदर्शित छात्र के नाम पर क्लिक करने पर संबंधित विद्यार्थी की डिटेल प्रदर्शित होगी। स्वास्थ्य परीक्षण सर्वे में बिंदु संया 1 से 8 तक विवरण शाला दर्पण पोर्टल से ऑटो फेच होगा तथा 9 से 67 तक की जानकारी इस कार्य के लिए नामित शिक्षक या शिक्षिका से ली जाएगी।


