Gold Silver

डीईएलईडी एग्जाम 2 सितंबर से शिक्षा विभाग ने तय कर दी डेट्स

बीकानेर। राजस्थान के डीईएलईडी स्टूडेंट्स के फाइनल ईयर के एग्जाम दो सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इससे पहले फॉर्म भरने का सिलसिला अभी चल ही रहा है। इतनी जल्दी परीक्षा करवाने के निर्णय से कॉलेज प्रशासन चकित हो रहा है। वहीं शिक्षा विभाग रीटमें अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को अवसर देने के लिए इस प्रोसेस को पूरा करने में जुटा हुआ है।बुधवार को जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 2 सितंबर से दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए कॉलेज संचालकों को सूचित किया जा रहा है। उधर, इसी क्लास के एग्जाम फॉर्म अभी 19 अगस्त तक भरे जाएंगे। 21 अगस्त तक फीस जमा होगी। इसके महज दस दिन बाद ही परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सेकंड ईयर का पहला पेपर 2 सितंबर, दूसरा पेपर 3 सितंबर, तीसरा पेपर 4 सितंबर, चौथा पेपर 6 सितंबर, पांचवां पेपर 7 सितंबर, छठा पेपर 8 सितंबर, सातवां पेपर 9 सितंबर, आठवां पेपर 10 सितंबर और नौवां पेपर 11 सितंबर को आयोजित होगा।
फस्र्ट ईयर का टाइम टेबल
फस्र्ट ईयर का पहला पेपर 2 सितंबर, दूसरा पेपर 3 सितंबर, तीसरा पेपर 4 सितंबर, चौथा पेपर 6 सितंबर, पांचवां पेपर 7 सितंबर, छठा पेपर 8 सितंबर, सातवां पेपर 9 सितंबर, आठवां पेपर 10 सितम्बर, नौंवा पेपर 11 सितंबर, बारहवां पेपर 13 सितंबर को होगा। फस्र्ट इयर के पेपर सुबह 9.30 बजे से 12.30 बारह बजे तक होंगे।

Join Whatsapp 26