
शिक्षा विभाग को नामांकन बढ़ाने के लिए टारगेट मिला, स्कूलों के लिए बजट पास, इतनी होगी नियुक्तियां






बीकानेर. सीएमआर पर स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक को संबोधित किया कि प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन अब तक का उच्चतम 98.5 लाख से अधिक है। आगामी सत्र के लिए नामांकन को एक करोड़ किया जाएं। शिक्षकों की भर्ती राज्य सरकार की प्राथमिकता तथा शिक्षा को प्रभावी एवं उत्कृष्ट बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सबके सामने आएंगे।
जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पवन कुमार गोयल ने कहा कि विद्यालयों में ढांचागत विकास के लिए 2468.76 करोड़ रुपए स्वीकृत, 7199 विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य स्वीकृृत हुए। जिनमें से 30 अप्रैल 2022 तक 6326 कार्य पूर्ण हुए। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोरा, राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् डॉ. मोहनलाल यादव, विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग उमरदीन खान, निदेशक प्रारंभिक-माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। दिसंबर 2018 से अब तक विभाग में हुई 64,706 पदों पर नियुक्तियां, 24,966 पदोन्नितयां, इसके अलावा शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणी के 94,845 पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन, प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत 15,500 पदों पर जिला परिषदें की ओर से 25 मई तक नियुक्ति हो जाएगी।


