इस सोसाइटी के खिलाफ ईडी बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की अटैच

इस सोसाइटी के खिलाफ ईडी बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की अटैच

इस सोसाइटी के खिलाफ ईडी बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की अटैच

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की 135 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति अटैच की है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत हुई इस कार्रवाई में अब तक ईडी 2075 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर चुका है। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 14 हजार करोड़ रुपए के आदर्श क्रेडिट घोटाले में यह ईडी की बड़ी कार्रवाई है। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत कर इस मामले निवेशकों की अटकी जमाओं को लौटाकर उन्हें राहत प्रदान करने की मांग की थी।

जांच से पता चला कि मुख्य आरोपी मुकेश और राहुल मोदी ने मिलीभगत कर निवेशकों को उच्च रिटर्न का आश्वासन दिया और हजारों करोड़ एकत्र किए। जांच में पाया कि सोसायटी के फंड को असुरक्षित ऋण, प्रोत्साहन और सोसायटी में सेवारत मुकेश के परिवार के सदस्यों को अनुग्रह भुगतान, पारिवारिक फर्म को एजेंसी कमीशन, मुकेश, उनके परिवार और सहयोगियों के घाटे वाले शेयर ट्रेडिंग, रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में प्रवेश कर डायवर्ट किया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |