
पूर्व सीएम गहलोत के बेटे वैभव के ठिकानों पर पहुंची ईडी, जानें क्यों पड़ी रेड?







विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इससे पहले वैभव गहलोत को समन जारी कर ईडी उनसे पूछताछ भी कर चुकी है.
क्या है मामला?
अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर विदेशी मुद्रा विनियमन का उल्लंघन करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला साल 2011 का बताया जा रहा है. हालांकि वैभव गहलोत अपने ऊपर लगे इन आरोपों को कई बार खारिज कर चुके हैं.
जोधपुर से फिर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
वैभव गहलोत अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह जोधपुर सीट से मैदान में उतरे थे. लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत के हाथों उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. बताया जा रहा है कि एक बार फिर वह जोधपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


