Gold Silver

पेपरलीक मामले में खत्म हुई ईडी की छापेमारी, अब दिल्ली से आई टीम करेगी जांच

जयपुर। राजस्थान में ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) की छापेमारी लगभग पूरी हो चुकी है। ईडी ने देर रात बाबूलाल कटारा, ठेकेदार भजनलाल विश्नोई, सुरेश ढाका के घर से मिले दस्तावेजों को सीज कर अपने साथ ईडी मुख्यालय में लेकर आ गई हैं। ईडी मुख्यालय में इन सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए किसी को भी बुला सकती हैं। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने आरोपियों के बैंकों से ट्रांजेक्शन और लॉकर की जानकारी ली है। वहीं, जिले के रजिस्ट्री कार्यालय से भी कुछ रिकॉर्ड मांगा हैं। जानकारी के अनुसार, ईडी मुख्यालय में आज से सीज की गई फाइलों पर काम होना शुरू हो जाएगा। दिल्ली से आई टीम के ऑफिसर को आज फाइलें मिल जाएंगी। इसके बाद वह अपनी टीम से काम कराना शुरू करेंगे। जयपुर टीम के पास फाइलों के तथ्य जांचने के अलावा दिल्ली टीम को इस केस में मदद करने की जिम्मेदारी दी गई है। पूछताछ के लिए अब और किसे बुलाना है। यह सीनियर अफसर तय करेंगे। ईडी की टीम बुधवार शाम को बड़े ब्यूरोक्रेट और नेता के पारिवारिक सदस्य को ईडी मुख्यालय बुलाकर पूछताछ कर सकती है। ईडी के अधिकारी इस समय केवल सीनियर टीचर भर्ती के पेपरलीक के मामले की जांच कर रहे हैं। पेपरलीक के दौरान जिम्मेदार पदों पर बैठे आरपीएससी अध्यक्ष से लेकर सदस्यों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। दिल्ली से आई एक टीम ने इन जिम्मेदारों की नामी और बेनामी संपत्ति का ब्योरा निकाल लिया है। इस आधार पर भी इन जिम्मेदारों से कुछ दिनों में ईडी मुख्यालय में बुलाकर पूछताछ करने की ईडी तैयारी कर चुकी है।

Join Whatsapp 26