
ब्रेकिंग: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं के घर ईडी की रेड






ब्रेकिंग: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं के घर ईडी की रेड
जयपुर। राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक यह रेड राजस्थान में हुए पेपर लीक को लेकर हुई है। ईडी फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। पेपर लीक को लेकर आज ईडी ने पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी की हैं। दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद हैं। निर्दलीय विधायक और महुवा से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों पर भी ईडी के छापे चल रहे हैं।


