
दर्शन कर लौट रहे परिवार की ईको कार खड़े डंपर से टकराई, 3 की मौत, 7 घायल





दर्शन कर लौट रहे परिवार की ईको कार खड़े डंपर से टकराई, 3 की मौत, 7 घायल
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास हुआ, जब एक ईको कार खड़े डंपर से पीछे से टकरा गई। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ परिवार बालोतरा (बाड़मेर) के पाटोदी गांव का रहने वाला है, जो खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहा था। रात के अंधेरे में सड़क पर बिना संकेत के खड़े डंपर से ईको कार जा टकराई।
इस भीषण टक्कर में मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गई —
महावीर (25),सुरेश कुमार (35),ऊषा (32)
घायलों में शामिल हैं: हिमांशी (11), पुत्री सुरेश,लक्षित (2), पुत्र महावीर,अनुष्का (13), पुत्री सुरेश,धापू (23), पत्नी महावीर,दिवांशु (9), पुत्र सुरेश,रिंकू (45), पुत्री किशनाराम,रवीना (18), पुत्री अजयराम
घायलों को सुजानगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया, जबकि दो की हालत नाजुक होने पर जोधपुर भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में डंपर के सड़क पर लापरवाही से खड़ा होना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।


