
ईसीबी कार्मिकों के वेतन का संकट खत्म,ये निकला स्थाई समाधान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के लंबे समय से चल रहे कार्मिकों के वेतन का संकट अब खत्म हो गया है। इसको लेकर स्थानीय मंत्री डॉ बी डी कल्ला के प्रयासों से ईसीबी कॉलेज को बीकानेर तकनीकी विवि का संघटक कॉलेज बना दिया गया है। इसके अलावा ईसीबी कॉलेज अजमेर और महिला ईसीबी कॉलेज अजमेर भी अब बीकानेर तकनीकी विवि के संघटक कॉलेज की सूची में आ गये है। सरकार के इस निर्णय के बाद बीकानेर में पिछले छ: दिनों से ईसीबी कार्मिकों की वेतन के स्थायी समाधान को लेकर चल रही हड़ताल खत्म हुई। रेक्टा प्रवक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की शैक्षणिक संघटन रेक्टा व स्थानीय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के पूरजोर प्रयासों से इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की शैक्षणिक गुणवता बनाये रखने की दृष्टि से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरक बजट भाषण में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का वित्तीय प्रावधानों सहित संघटक महाविद्यालय घोषित कर दिया गया है । डॉ. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय बनने से अलग अलग भौगोलिक स्थिति में स्थापित महाविद्यालय रीजनल हब तथा स्थानीय औद्योगिक जरूरतों के मुताबिक रिसर्च सेंटर विकसित हो सकेंगे। जिससे रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय बनने से इन महाविद्यालयों को हर साल संबद्धता और मान्यता लेने का चक्कर नहीं होगा। जिससे इन महाविद्यालय समस्त ध्यान महाविद्यालय के विकास, रिसर्च, अकादमिक एक्सीलेंस पर ही होगा। रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बताया कि बीकानेर के उर्जा मंत्री के विशेष प्रयासों की वजह से बीकानेर को ये सौगात मिली है। अब वेतन समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा द्य साथ ही शोध की गुणवत्ता में भी इजाफा हो सकेगा।


