[t4b-ticker]

संदेश : देशी सांगरी खाओ कोरोना को भगाओ देश बचाओ

खींवसर। कस्बे के ग्रामीण इलाके में लोग घर पर रहते हुए देश-विदेशों में फैली कोरोना महामारी वैश्विक बीमारी के तहत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नियमों ओर लोकडाउन का पालन करते हुए अपनी देशी सांगरी की सब्जी पर एक चित्र द्वारा लोगों को समझाया। गलनी गांव के युवा मघाराम भाम्बू ने पूरी दूनियां में फैली महामारी के तहत लोगों को जागरूक किया ओर देशी सांगरी के चित्र द्वारा लोगों को एक अच्छा संदेश भी दिया। भाम्बू ने बताया कि हम घरों में रहकर इस महामारी कोरोना को क म कर सकते है। देशी साग-सब्जी जो अपने खेतो से उत्पन्न होने वाली सूखी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करके इस महामारी वायरस बीमारी को जङ से खत्म कि या जा सकता है।

Join Whatsapp