
राजस्थान में भूकंप के झटके, दहशत में घरो से लोग बाहर निकले





राजस्थान में भूकंप के झटके, दहशत में लोग बाहर निकले
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज सुबह करीब 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिलने के साथ ही जिले के कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दहशत में अपने घरों, दफ्तरों व दुकानों से बाहर निकल आए। मौसम केंद्र के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई और इसका केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर गहराई में था।
भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी गंभीर नुकसान की संभावना नहीं जताई गई है। घटना के तुरंत बाद कुछ समय तक लोगों में डर का माहौल बना रहा। प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखा जा सकता है।
प्रशासन और आपदा प्रबंधन ने क्षेत्र में कोई बड़ा नुकसान न होने की पुष्टि की है, फिर भी सतर्कता बरती जा रही है।

