
राजस्थान में भूकंप के तेज झटके, लोग घर और दुकानों से बाहर निकले, पाकिस्तान रहा केंद्र






खुलासा न्यूज, जयपुर। बाड़मेर में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां तेल उत्पादन क्षेत्र एमपीटी, कवास और उसके आसपास लोग घरों व दुकानों से बाहर निकले। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कवास के लोगों का कहना है कि मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (MPT) में तेल उत्पादन करने के दौरान विस्फोट करते हैं। उससे भी कई बार भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए हैं। कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है। जयपुर से पता करवा रहे हैं। गुजरात के राजकोट में 3:21 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.3 रिएक्टर थी। भूकंप का केंद्र राजकोट (गुजरात) से करीब 270 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में रहा, जो जमीन के 10 किलोमीटर अंदर आया।


