बीकानेर में देररात को आए भूकंप के झटके, यह केन्द्र रहा

बीकानेर में देररात को आए भूकंप के झटके, यह केन्द्र रहा

बीकानेर. राजस्थान में रविवार की देर रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी एनसीएस के मुताबिक सोमवार सुबह 2 बजकर एक मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर में रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है। नेशनल सेंटर फ ॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बीकानेर के उत्तर.पश्चिम में 236 किमी दूरी पर दर्ज हुआ है। भूकंप उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे। बताया जा रहा है कि भूकंप के हल्के झटके बीकानेर से सटे राजस्थान के अन्य जिलों में भी महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वैसे भी आमतौर पर रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता होने पर नुकसान का डर रहता है। राजस्थान में हो रही बारिश के बीच भूकंप आने से लोग परेशानी जरूर हैं। आपके बता दें कि इससे पहले शनिवार को लखनऊ के उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। यूपी में शनिवार को रात एक बजकर 12 मिनट पर भूकंप से धरती कांप उठी थी। भूकंप के झटके यूपी के कई जिलों में महसूस किए गए थे।इसके अलावा शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में भी आया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |