Gold Silver

बीकानेर संभाग के इस ज़िले में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

खुलासा न्यूज़ । राजस्थान में गुरुवार को दोपहर 3.02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे रहा। भूकंप का केंद्र चूरू का तारानगर इलाका रहा। भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों के बाहर आ गए। वहीं, भूकंप के समय घरों में खिड़की और दरवाजे हिलने लगे। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि तारानगर में भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना है। इसकी तारानगर से जानकारी ली जाएगी। वहीं, तारानगर के युवक पुनीत कुमार ने बताया कि वह अपने तीन मंजिला घर की सेकेंड फ्लोर पर सो रहा था। तभी अचानक सामने रखी ड्रेसिंग टेबल और खिड़कियां हिलने लगी। तभी परिवार के लोग घर के बाहर निकल गए। इसके अलावा मोहल्ले के लोग भी घर के बाहर निकल गए। जब तक माहौल शांत नहीं हुआ। तब तक वापस घर में नहीं गए। इसके अलावा तारानगर बाजार में भी भूकंप के झटके महसूस होने पर व्यापारी दुकानों से बाहर निकल आए।

Join Whatsapp 26