जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में कुछ देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले के श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी व पलसाना सहित कई इलाकों में अचानक धरती हिलने से लोग डर गए। करीब 11 बजकर 25 मिनट पर महसूस हुए भूकंप के हल्के झटकों से फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप करीब दो रिएक्टर स्केल का बताया जा रहा है। जिसके केंद्र की अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि हालांकि अब तक नहीं हो पाई है।
घर व प्रतिष्ठानों से बाहर निकले लोग
भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। धरती का हिलना महसूस करते ही लोगों ने इधर- उधर देखा तो पंखे व अन्य समान भी हिलते दिखे। जिन्हें देख लोग तुरंत घबराए हुए घर, प्रतिष्ठानों व दफ्तार से बाहर आ गए। कई लोग तो चीखने चिल्लाने लगे। काफी देर तक लोग सुरक्षित स्थान पर समय बिताते रहे।
हिमाचल में आया था भूकंप
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार देर रात को हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मंडी शहर में ज्यादा महसूस हुआ भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2 आंकी गई थी। हालांकि भूकंप कांगड़ा, कुल्लू व बिलासपुर में भी महसूस किया गया था। जहां भी लोग डर के मारे घर से बाहर निकल आए थे।
इसलिए आते हैं भूकंप
भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी बारह टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। जिनके नीचे लावा के रूप में तरल पदार्थ है। ये प्लेटें उस लावे पर तैरती है। तैरते हुए जब यह आपस में टकराती है तो भूकंप आते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |